हिन्दी कव्य-मन्चों का बेहद लाडला जोडा

हिंदी कवि-सम्मेलानीय क्षेत्र में सौरभ सुमन और अनामिका अम्बर को केवल श्रोताओ का ही नहीं वरन कवियों का भी असीम स्नेह प्राप्त हुआ है. गत 15 दिसम्बर 2006 को ये दोनों काव्य-आत्माये एक हुई. ओज और श्रृंगार के इस मिलन को हिंदी के सभी विद्वानों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. विवाह के निमंत्रण पत्र में अंकित ख्याति लब्ध कवियों के रचनाओ ने उस निमंत्रण-पत्र को अमर कर दिया. आइये देखते हैं दोनों को कवियों ने किस अंदाज में अपना स्नेह दिया है:

Saturday, May 10, 2008

ओज के विख्यात कवि विनीत चोहान द्वारा:


ओज और आक्रोश के बुलंद तेवर विनीत चोहान द्वारा आशीष:

कोई सौरभ जैसा 'सुमन' हो और उसकी "सौरभ" "अम्बर" तक ना फैले यह असंभव है। सुमन अपनी खुशबू बिखेरते समय किसी का नाम नही पूछता। कोई अनामिका स्वयम उस सौरभ के गंध पाकर प्रेम के अम्बर की ऊचाइयाँ छो ले तो इसमे आश्चर्य कैसा? मेरे प्रिय सौरभ और अनामिका ने प्रकृति के इस मूल धर्म का पालन किया है।

मेरे ह्रदय के अंतस की गहराइयों से उन्हें भावी जीवन की ढेर सारी शुभकामनाये।

No comments:

Anamika, Saurabh, Lucky

Anamika, Saurabh, Lucky
Kavitri Anamika Ambar, Kavi Saurabh Suman & Singer Lucky Ali