हिन्दी कव्य-मन्चों का बेहद लाडला जोडा

हिंदी कवि-सम्मेलानीय क्षेत्र में सौरभ सुमन और अनामिका अम्बर को केवल श्रोताओ का ही नहीं वरन कवियों का भी असीम स्नेह प्राप्त हुआ है. गत 15 दिसम्बर 2006 को ये दोनों काव्य-आत्माये एक हुई. ओज और श्रृंगार के इस मिलन को हिंदी के सभी विद्वानों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. विवाह के निमंत्रण पत्र में अंकित ख्याति लब्ध कवियों के रचनाओ ने उस निमंत्रण-पत्र को अमर कर दिया. आइये देखते हैं दोनों को कवियों ने किस अंदाज में अपना स्नेह दिया है:

Saturday, May 10, 2008

hasya कवि प्रवीण शुक्ल द्वारा:


विख्यात हास्य कवि प्रवीण शुक्ल द्वारा:


शुक्रवार तिथि पंद्रह, और दिसम्बर मास।
'सौरभ' को इस दिन मिले उसका 'अम्बर' खास॥
उसका 'अम्बर' खास, सुमन की खुशबू महके।
'अनामिका' के मन मे हरदम खुशियाँ चहके॥
इनके आँगन मे रहे, सदा खुशी आह्लाद।
शुभ-विवाह के पर्व पर, मेरा आशीर्वाद॥

-कवि प्रवीण शुक्ल

No comments:

Anamika, Saurabh, Lucky

Anamika, Saurabh, Lucky
Kavitri Anamika Ambar, Kavi Saurabh Suman & Singer Lucky Ali